jamshedpur।(05 नवबंर)
एक बार फिर www.biharjharkhandnewsnetwork.com मे आपका स्वागत है।
शहर के छोटी बड़ी खबरो को लेकर एक बार फिर हम हाजिर है । दिन भर की दस महत्वपूर्ण खबरों के साथ रात दस बजे आप स्वागत है।
1 मंत्री बन्ना गुप्ता गौवर्धन पूजा में शामिल होकर गौ माता की सेवा कर गौ माता का पूजन किया
जमशेदपुर।
मानगो समता नगर में श्री श्री गोवर्धन पूजा समिति के द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गौवर्धन पूजा में शामिल होकर गौ माता की सेवा कर गौ माता का पूजन किया । मंत्री ने कहा है के भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से घर-घर में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आये, दु:ख और अहंकार मिटें, आपसी सौहार्द बढ़े, मानव का कल्याण हो, समाज रोगमुक्त हो यही मंगलकामना हैं
2 शनिवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।
3 छठ व्रतधारियों को भाजमो उलीडीह मंडल निशुल्क लौकी एवं गेंहू की सेवा मुहैया कराएगा.
जमशेदपुर।
भाजमो उलीडीह मंडल की महत्वपूर्ण बैठक हिलव्यु कालोनी में आयोजित कि गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की. बैठक में छठ पूजा में व्रतधारियों के लिए निशुल्क लौकी एवं गेंहू के वितरण करने की बात तय हुई. मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मंडल के सौजन्य से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा मुहैया कराने की बात कही. विदित हो की पीछले वर्ष भी भाजमो उलीडीह मंडल के द्वारा क्षेत्र में सेवा दि गई थी . बैठक में मुख्य रूप से मंडल के महामंत्री प्रेम सक्सेना, इंदुशेखर सिंह, गणेश शर्मा, सुनीता सिंह, राजेश कुमार, अभिजीत सेनापति, आशीष तिवारी, राहुल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
4 दिवाली के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जमशेदपुर।
दिवाली के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में मंदिर समिति के सौजन्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर समिति के संरक्षक व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. विधायक सरयू राय एवं समिति के सदस्यो ने मंदिर परिसर में 3000 से अधिक दीप प्रज्वलित कर दिवाली मनाई. श्री राय ने कहा की दीपावली शांती और सद्भाव का महान पर्व है, दिवाली लोगों के जीवन में शुभ संदेश लेकर आता है. माता लक्ष्मी और कुबेर की हम आराधना करते हैं. श्री राय ने क्षेत्र की जनता की सुख और समृद्धि की कामना की.
5. अंकित आनंद ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया दीपदान
दीपावली लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाई। पूरे जिले में इसे लेकर उत्साह देखा गया। कुछ लोगों ने स्मारकों में जाकर शहीदों को याद किया और उनके स्वजन सहित पर्व मनाया। भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनंद ने गुरुवार देर शाम गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपदान किया। अंकित ने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के आगे समूचा देश कृतज्ञ है। कहा कि अमर शहीदों की शौर्य गाथा हम सबको सदैव स्मरण करने की जरूरत है।
6.पोटका प्रखंड के उड़ीसा बॉर्डर से सटे गावों में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , दी गयी विधिक जानकारी ।
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान शुक्रवार को पोटका प्रखंड के उड़ीसा बॉर्डर से सटे गावों में ग्रामीणों को जागरूक किया । इस दौरान डालसा टीम के लोगों ने गांव गांव में डोर टु डोर कम्पेनिंग चलाकर ग्रामीणों की समस्याएं को सुनी और उसके समाधान के उपाय बताये । काली मंदिर के समीप रह रहे लोगों ने पानी की समस्या के बारे में डालसा टीम को शिकायत किया और बताया की यहां पानी टँकी पिछले छः महीनों से बंद पड़ा है । वहीं पालीडीह बस्ती में मनरेगा से काम कराने के बाद दर्जनों मजदूरों को कई महीनों से मजदूरी का भुगतान नही किया गया है । इसके अलावे गांव में बृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन नही मिलने तथा कई ने राशन कार्ड नही होने की शिकायत भी किया । डालसा टीम ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सम्बंधित विभाग में पहुँचाने की बात कही और इसका शीघ्र निदान कराने का भरोशा दिलाया
7.पोटका: उप विकास आयुक्त, बीडीओ व सीओ पोटका ने सबर बस्ती में मनाया दिवाली, बच्चों के बीच बांटे मिठाई व पटाखा
जमशेदपुर
उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री महेंद्र रविदास व अंचल अधिकारी श्री इम्तियाज अहमद पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा ग्राम पंचायत के सबरनगर में बच्चों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान सबरनगर में बच्चों के बीच उन्होंने मिठाई व पटाखा वितरित कर दिवाली की खुशियां मनाया। लोगों का हालचाल पूछा तथा सबर परिवारों के लिए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लिया। मौके पर मुखिया सीताराम हेम्ब्रम व पंचायत सचिव महावीर महतो मौजूद रहे।
8,ग्रामीण एस पी ने गुराबंदा थाना के ज्वालकाता, अस्ति, गुड़ा एवम गुराबंदा पिकेट एवम डुमरिया थाना भीतरामदा पिकेट का निरीक्षण किया
जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के एस पी (ग्रामीण) ने गुराबंदा थाना अन्तर्गत ज्वालकाता, अस्ति, गुड़ा एवम गुराबंदा पिकेट एवम डुमरिया थाना अंतर्गत भीतरामदा पिकेट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया एवम जवानों एवम पदाधिकारीयो का मार्गदर्शन किया।इस क्रम में गुराबंदा थाना के पदाधिकारियों को कांड अनुसंधान, नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध सूचना संकलन कर त्वरित कार्यवाही, सामुदायिक पुलिसिंग, डायन प्रथा के विरुद्ध जाकरूकता अभियान, जनता एवम पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही पिकेट के सभी जवानों और पदाधिकारियों के बीच मिष्ठान वितरण कर दिवाली की बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी एवम थाना के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
9.यात्रियों को राहत .DEMU TATANAGAR – GUA पैसेंजर को मिली हरि झंडी
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने TATANAGAR – GUA ट्रेन चलाने की हरि झंडी दे दी है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलके द्रारा अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक TATANAGAR – GUA DEMU पैसेंजर का परिचालन अगामी 8 नवबंर से शुरु होगा। रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिनों दोनो ओर से यह ट्रेन चला करेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन (08133) TATANAGAR से GUA के लिए शाम के तीन बजें रवाना होगी। जो शाम के 6.30 मिनट पर GUA पहुंचेगी। 08134 GUA से शाम के 7.10 मिनट में रवाना होगी। जो टाटानगर रात के 10.50 मिनट पहुंचेगी।
10.कोरोना टीकाकरण कल रहेगां बंद
जमशेदपुर।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।
Comments are closed.