Jamshedpur boram news : सुदूर गांव एवं सबर बस्ती में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , ग्रामीणों को दी गयी कानून की जानकारी
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भारत के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन गुरूवार को बोड़ाम प्रखंड के सुदूर गावों में पहुँची । इस दौरान खड़िया बस्ती सबर टोला में जाकर डालसा टीम के लोग विलुप्त हो रहे पहाड़िया सबर जाति से मिले और उनके दुःख दर्द को नजदीक से देखा । डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई एवं राजीव महतो ने सबर बस्ती में भ्रमण कर वहां के मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए । सबर लोगों ने बताया कि यहां के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित रह रहे हैं । गांव में कुल 22 घर सबर जाति के रहते हैं जिनमें अधिकांश लोग झुग्गी झोपडी में रहने को विवस हैं । कोई कोई पुराने व जर्जर मकान में रहते हैं । इस बस्ती में सबर लोगों को रहने के लिए सरकारी आवास भी नही बनाया गया है । सबर लोगों में शिक्षा व जागरूकता की कमी है , जिसके कारण उनके बच्चे भी स्कूल नही जा पाते हैं । सबर लोगों ने राशन व पेंशन समय पर नही मिलने की डालसा टीम से शिकायत किया । डालसा टीम ने सम्बंधित विभाग तक उनकी समस्याएं को पहुँचा कर शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही । डालसा टीम ने गुरुवार को दीपावली के दिन भी बोड़ाम प्रखंड के कई गावों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में बताया गया तथा नालसा एवं झालसा के स्कीमों एवं डालसा के गठन के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी दी गयी और बताया गया कि आप अपने आस पड़ोस के विवाद को डालसा के माध्यम से शीघ्र एवं फ्री में समाधान पा सकते हैं । इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में भी निःशुल्क कानूनी सहायता केन्द्र खोले गए हैं जहाँ सम्पर्क कर अपनी बात को रख सकते हैं । जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों को घरेलू हिंसा , छुआछूत , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , मानव तस्करी , बाल विवाह , बाल श्रम , मनरेगा , शिशु प्रोजेक्ट , बृद्धा व विधवा पेंशन , दिव्यांगता पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , ई श्रमिक कार्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । यह अभियान गुरुवार को डालसा द्वारा पूरे जिले में सघन रूप से चलाया गया जो आगे भी 14 नवम्बर तक जारी रहेगा ।
Comments are closed.