जमशेदपुर।
शहर में युवाओ में बढ रहे नशा की पृवति को देखते हुए जमशेदपुर(पूर्वी)के विधायक सरयू राय नें इसके लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए वकायदा वे टीम बनाएगें और इस कार्य के लिए दीपावली के बाद बैठक करेगें।ताकि सही दिशा में कार्य हो सके।उक्त बातें विधायक सरयू राय ने अपने सोशल साइट में साझा किया है।
उन्होने अपने सोशल साइट में इस बात की चर्चा लक्ष्मीनगर के एक काली पूजा पंडाल की उदधाटन के बाद कही थी। उन्होंने लिखा है कि कल शाम माँ काली पूजा पंडाल, लक्ष्मीनगर के उद्घाटन के समय “काले” जी ने जमशेदपुर के युवकों में नशाखोरी जनित अवसाद का सार्वजनिक ज़िक्र किया.उनकी चिंता जायज़ है.वहाँ उपस्थित युवकों से निवेदन किया कि जमशेदपुर का युवा वर्ग नशा मुक्ति अभियान की कमान सम्हाले.दीपावली बाद एक बैठक बुलाउंगा.
कल शाम माँ काली पूजा पंडाल, लक्ष्मीनगर के उद्घाटन के समय “काले” जी ने जमशेदपुर के युवकों में नशाखोरी जनित अवसाद का सार्वजनिक ज़िक्र किया.उनकी चिंता जायज़ है.वहाँ उपस्थित युवकों से निवेदन किया कि जमशेदपुर का युवा वर्ग नशा मुक्ति अभियान की कमान सम्हाले.दीपावली बाद एक बैठक बुलाउंगा.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 4, 2021
Comments are closed.