jamshedpur Patmada Kasturba Residential School : डालसा चलाया जागरूकता अभियान , छात्राएं जानी कानून की बारीकियां
jamshedpur। भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान मंगलवार को पटमदा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में किया गया । इसके पूर्व डालसा टीम ने राज्य सम्पोषित प्लस 2 हाई स्कूल पटमदा में भी स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान डालसा के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील ने स्कूल के बच्चों को कानून से रु व रु कराया और कानून के हर पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । पैनल अधिवक्ता ने कहा कि यह अभियान आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पैन इंडिया अवेयरनेश एण्ड आउटरीच प्रोग्राम के रूप में पुरे देश में चलाया जा रहा है । यह अभियान 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था जो 14 नवम्बर तक चलेगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना है , ताकि कोई भी गरीब एवं पीड़ित लोग अपने अधिकार से बंचित न रहे । जागरूकता अभियान के दौरान डालसा टीम के लोग स्कूली छत्राओं को नागरिक के मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य , बाल विवाह , बाल श्रम , दहेज प्रथा , डायन प्रथा , छुआ छूत , मानव तस्करी , घरेलू हिंसा , सड़क दुर्घटना आदि कई तरह के कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी । इसके अलावे झालसा व नालसा के स्कीम एवं सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया । डालसा का मोबाइल वैन पटमदा में मंगलवार को दर्जनों गावों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया और पम्पलेट तथा बुकलेट भी बांटे गए । साथ ही उन्हें किसी भी तरह के समस्या उतपन्न होने पर निःशुल्क समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय एवं प्रखंड स्थित स्थानीय लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क करने को कहा गया । डालसा टीम में पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील के साथ पीएलवी नागेन्द्र कुमार , शिव शंकर महतो , नंदा रजक एवं फटिक चन्द्र महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Comments are closed.