Entertainment Jamshedpur – शशि संगीता बारा ने प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021

सीजन 10 के ताज और खिताब पर कब्जा जमाया

192

– संयुक्त अरब अमीरात में हुए ग्रैंड फिनाले में 21 देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया

जमशेदपुर, 2 नवंबर 2021: प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021 के सीजन 10 का ग्रैंड फिनाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक, हॉट मोंडे में शिरकत करने वाले 96 फाइनलिस्ट्स को फोटो शूट्स, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए दुबई और रस-अल-खैमा ले गए। प्रतियोगिता के सीजन 10 में झारखण्ड की मिसेज शशि संगीता बारा ने प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया। उनके सिर पर मिसेज इनथ्यूसजियास्टिक (श्रीमती उत्साही) का ताज सजाया गया।

श्रीमती संगीता बारा जमशेदपुर में एलएमओ के पद पर सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्य करती हैं। उनका जन्म और पालनपोषण रांची में हुआ था। वह इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से शॉर्टलिस्ट की गई एकमात्र प्रतियोगी थीं।

इस अवसर पर श्रीमती शशि संगीता बारा ने कहा, ‘सबसे पहले मैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने अपना विश्वास और पूरा भरोसा मुझमें दिखाया। इसके अलावा मैं खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव और आईएएस श्रीमती हिमानी पांडेय और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में कानूनी माप विज्ञान के नियंत्रक डॉ. कृष्ण चंद्र चौधरी को भी धन्यवाद देना चाहती हूं। इन प्रतिष्ठित हस्तियों ने मुझे इस प्रतियोगिता में जाने की अनुमति देकर यूएई में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। अंत में मै अपने पूरे परिवार और दोस्तों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया।“

इस प्रतियोगिता में 21 देशों के प्रतियोगियों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपने ग्लैमर के लेवल, अच्छे लुक्स और इंटेलिजेंस से प्रतियोगिता का हाई लेवल सेट किया। इस ग्रैंड फिनाले का आयोजन रस-अल-खैमा के होटल हिल्टन-गार्डन-इन मे किया गया। इस प्रतियोगिता के जूरी पैनल में डॉ. अदिति गोवित्रिकर (मिसेज वर्ल्ड), सिल्वी रोजर्स (सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट), रमन कुमार (असोसिएट, श्री साईं एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड), तारिणी मुखर्जी (विजेता, हॉट मोंडे, मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइल्ड 2019) और रोनी काउला (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर) शामिल थे। इस शो को मशहूर सुपर मॉडल कविता खरायत ने अभिनेता और मॉडल सनी कांबले के साथ कोरियोग्राफ किया है। प्रतियोगिता में आधिकारिक सलाहकार का दायित्व कीर्ति मिश्रा नारंग को सौंपा गया था। (श्रीमती नारंग हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018, में वॉटर एलिमेंट की विजेता रह चुकी हैं।) संयुक्त अरब अमीरात में तीन लोकेशन पर इवेंट के ऑफिशियल फोटोग्राफर रॉनी काउला ने फाइलनिस्ट्स का फोटो शूट किया।

उन्होंने कहा, ’40 और 50 वर्ष की उम्र में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि वह अपने प्रोफेशनल करियर या घर में जो काम कर रहे हैं, उसी में उनकी जिंदगी पूरी हो गई है। आज मुझे यह महसूस करते हुए बेहद खुशी होती है कि साधन विहीन वर्ग की बहुत सी महिलाएं अपने सपनों को साकार करने के लिए मुझे अपनी प्रेरणा के रूप में देख रही है।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More