JAMSHEDPUR TODAY NEWS -सार्थक दीपावली : खापचाडुंगरी के दो दिव्यांग भाईयों को धनतेरस पर मिला व्हीलचेयर

अंकित आनंद के आग्रह पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ

214

◆ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 24 घन्टों के अंदर मिला सहयोग
◆ नाम्या फाउंडेशन के सदस्य राहुल गोयल ने जन्मदिन पर भेंट किया एक व्हीलचेयर, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन ने भी किया सहयोग

JAMSHEDPUR

घोड़ाबंधा के खापचाडुंगरी बस्ती निवासी दो दिव्यांग भाईयों की दीपावली खास बनाने की दिशा में अंकित आनंद के आग्रह पर कई संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया। राम कर्मकार और मेघनाथ कर्मकार दिव्यांगता के कारण चलने फिरने में असामर्थ्य हैं। उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत थी। इस आशय की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोमवार देर रात ट्वीट करते हुए जिला उपायुक्त और कुणाल षाड़ंगी से उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया। इसपर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल षाड़ंगी ने शीघ्र सहयोग का भरोसा दिलाया। मंगलवार सुबह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल गोयल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इन भाईयों के सहयोग हेतु 1 व्हीलचेयर भेंट करने की इच्छा जताई। वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन ने भी एक व्हीलचेयर का सहयोग मुहैया कराया। मंगलवार शाम नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी और अंकित आनंद की मौजूदगी में खापचाडुंगरी के दिव्यांग भाईयों को व्हीलचेयर भेंटकर धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान बस्ती के लोगों की अच्छी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने कुणाल षाड़ंगी के समक्ष अपनी कई समस्याओं को रखा। कच्चे सड़क, खराब चापाकल और अधूरे शौचालय निर्माण विषयक बातों पर भी उचित समाधान का निवेदन किया। कुणाल षाड़ंगी ने इसपर अंकित आनंद को शीघ्र पहल करने को निर्देशित किया ताकि विभागीय समन्वय स्थापित कर समस्याओं का जल्द निराकरण संभव हो। इस दौरान महिलाओं, बच्चों और युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिव्यांग राम कर्मकार और मेघनाथ कर्मकार के प्रति पूरे बस्ती और स्थानीय लोगों की सहानुभूति रहती है। उन्हें महज़ 24 घन्टों के अंदर जरूरी मदद मिलने से बस्तीवासियों ने इसके लिए कुणाल षाड़ंगी और अंकित आनंद के प्रयासों को सराहा। भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस मानवीय सहयोग के लिए नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, सदस्य राहुल गोयल और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिडटाउन के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है। इस मौके पर स्वाधीन बैनर्जी, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी सहित काफ़ी तादाद में स्थानीय बस्तीवासियों का जुटान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More