Jamshedpur today news -बिष्टुपुर के खऱखाई पुल गोलचक्कर में लगां  लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा

233

जमशेदपुर।

सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति की ओर से पटेल जी की 147वीं जयंती,31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सांसद  विद्युत वरण महतो  के सौजन्य से लौह पुरूष की आदम कद प्रतिमा की स्थापना लौह नगरी जमशेदपुर में बिष्टुपुर खरकाई पुल गोलचक्कर के समीप की गई।  सांसद  श्री महतो ने प्रतिमा का अनावरण कर समारोह का उद्घाटन किया।  सांसद एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा आधुनिक भारत की जो तस्वीर आज हम सभी देख रहे हैं उसके निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल रहे हैं। सारा देश उनका ऋणी है। उन्होंने कहा देश के 565 रियासतों का एकीकरण बहुत ही दुरूह और मुश्किल कार्य था लेकिन उनके कुशल और कठोर नेतृत्व ने इस मुश्किल काम को सरल बना दिया। सांसद श्री महतो ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल दूसरों के लिए सरल और अपने लिए कठोर थे।उनका जीवन सादगी भरा था वह किसानों के हमदर्द थे। उन्होंने कहा लौहनगरी में लौह पुरुष की प्रतिमा स्थापित होना सौभाग्य का विषय है । उन्होंने यह भी कहा यहां से भावी पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलेगी ।

समारोह में मुख्य रूप से पूर्व आयुक्त श्री मोहन लाल राय, श्री राम आश्रय प्रसाद, ललित कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अशोक मंडल, पुरेंद्र नारायण सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्र मोहन चौधरी, धर्मेन्द्र प्रसाद, संजीव कुमार ,मानिक प्रसाद सिंह, सत्य प्रकाश,रमाषिश सिंह, नित्यानंद, विद्याभूषण,पवन चौधरी, श्रवण मंडल एवं अन्य अनेकों लोग उपस्थित रहे। लौह नगरी में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी प्रतिमा लगने से शहर वासियों में हर्ष है। स्मारक समिति के सदस्यों ने सांसद जी के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More