जमशेदपुर: जमेशदपुर काॅअपरेटिव कॉलेज के बीएड विभाग 2018-2020 के पास आउट स्टुडेंटस का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धघाटन प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने द्धीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डा अमर सिंह ने समाज में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए स्मरण दिलाया कि शिक्षक तो वही है जो अपने निजी जीवन की कठिनाइयों को गौण करते हुए विद्यार्थियों के जीवन को गढ़ कर एक उन्नत समाज की रचना की तरफ उन्हें मोड़ दे।वह तो समाज में वास्तविक इंकलाब लाने का जज्बा भी रखता है और सामर्थ भी। महान चाणक्य का उदाहरण पेश करते हुए प्राचार्य ने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे अपने शिष्यों को फर्श से अर्श तक उठाने का सामर्थ विकसित करें।उन्होंने डार्विन के सिद्धांतों को उदृत करते हुए स्पष्ट किया कि संसाधन तो सीमित है अतः उत्कृष्टता विकसित कर ही बी0एड0 उतीर्ण विद्यार्थी अपनी चाहत की मंजिल पा सकेंगे ।आज के कार्यक्रम में प्राचार्य डाँ अमर सिंह बतौर मुख्यअतिथि सह वक्ता के रुप में उपस्थित थे।इसके साथ ही कार्यक्रम में में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 राजू ओझा, वोकेशनल विभाग के कार्डिनेटर डाँ संजीव कुमार सिंह,प्रधान सहायक चंदन कुमार भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ राजू ओझा ने दिया। विदाई समारोह के अवसर
इस अवसर पर वर्तमान सत्र छात्र छात्राओं ने पारपंरिक नृत्य तथा एकल गान जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर और मिस फेयरवेल का चुनाव हुआ जिसमें क्रमशः दीपिका शर्मा और वी0वी0 एस0 गिरी चुने गये । कार्यक्रम का शानदार संचालन मिस मनीषा श्रीवास्तव ने किया तथा इसको सफल बनाने में छात्रछात्राओं क्रमशः वीरेन्द्र कुमार, राहुल दास, राजा, विकास , बरखा नेहा कुमारी ने अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन डा इरशाद खान ने किया।
Comments are closed.