ranchi today news -एनडीआरएफ ने किया रांची में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

151

ranchi

देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज 9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन रांची में ध्रुवा स्थित एनडीआरएफ टीम के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विनय कुमार, सहायक कमांडेंट, 9वीं वाहिनी राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल , ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौड़ में एनडीआरएफ के कार्मिकों के साथ साथ नवगठित झारखण्‍ड राज्य आपदा मोचन बल के नवचयनित प्रक्षिशुओं ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर श्री विजय सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं वाहिनी राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनडीआरएफ द्वारा देश भर में विभिन्न कार्यक्रम अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज 9 वीं वाहिनी द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को “विविधता में एकता का संदेश देना तथा संयुक्तता के माध्यम से जीत” के आदर्श वाक्य पर खरा उतरना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More