जमशेदपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दीवार लेखन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया । इसी कड़ी में धालभूम अनुमंडल एवं घाटशिला अनुमंडल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के पीएलवी ने जगह जगह पर दीवार लेखन करके ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक किया । पोटका ब्लॉक के प्रांगण में लीगल असिस्टेंस सेंटर के पीएलवी डोबो चाकिया , चयन मंडल , छकू मांझी ने निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में संथाली भाषा के ओलचिकी लिपि में दीवार लेखन किया , जिससे ग्रामीणों को अपनी भाषा लिपि में पढ़कर निःशुल्क विधिक सेवाएं के बारे में आसानी से सभी बातें समझ में आयेंगे । वहीं पटमदा प्रखंड के पीएलवी शिव शंकर महतो , नंदा रजक एवं फटिक चंद्र महतो ने भी हिंदी व बंगला में दीवार लेखन कर ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया । इसके अलावे बोड़ाम प्रखंड के दर्जनों गावों में बुधवार को डालसा के मोबाइल वैन द्वारा सघन कम्पेनिंग किया गया और घर घर जाकर डालसा टीम के लोग पंपलेट और बुकलेट बांटकर ग्रामीणों को कानूनी रूप से साक्षर किया । साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीमों तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया । यह जागरूकता अभियान बुधवार को पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया । डालसा द्वारा धालभूम अनुमंडल एवं घाटशिला अनुमंडल में 15 टीम तथा दो मोबाइल वैन के माध्यम से 2 अक्टूबर से ही गांव गांव में विशेष कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें विधिक जानकारी दी जा रही है , ताकि हर पीड़ित एवं बंचित लोगों को निःशुल्क न्याय मिल सके और वे लोग विकास के मुख्य धारा से जुड़ सकें । यह अभियान आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा
Comments are closed.