INDAIN RAILWEYS,IRCTC : दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में टाटा में कोच लगना हुआ बंद

676

जमशेदपुर।

कोरोना काल में बंद की गई यात्री ट्रेनों का परिचालन आज भी बंद है। हालाकि कई यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।लेकिन इन सभी ट्रेनों का परिचालन स्पेशल के नाम किया जा रहा है।जिसमें किराया अधिक लिया जा रहा हैं। इस वजह से यात्रियों को यात्रा के दौरान  अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है। वही इन बोझ से दबे टाटानगर के यात्रियों के लिए एक और बूरी खबर है।

टाटानगर से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में  तीन समान्य कोच लगना बंद हो गया है।अब पूरी ट्रेन राजेन्द्रनगर –दुर्ग के बीच चल रही है।वैसे पहले से ही टाटा –  छपरा (अब थावे) एक्सप्रेस का प्रतिदीन परिचालन बंद है। इस भेदभाव रवैया से यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त देखा जा रहा हैं।यही नही कोरोना काल से टाटा से खुलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेन टाटा –जम्मूतवी  एक्सप्रेस (अप-डाउन), टाटा- एलेप्पी एक्सप्रेस(अप-डाउन) बंद है।

टाटा-एलेप्पी लिंक एक्सप्रेस(18189-18190)

टाटा से चलकर एलेप्पी को जाने वाली टाटा एलेप्पी  एक्सप्रेस(18189-18190) राउलकेला में जाकर धनबाद –एलेप्पी में जुट कर चला करती थी। लौटते वक्त भी इस ट्रेन को राउलकेला में अलग किया जाता था। कोविड काल में यह घनबाद से तो चली । लेकिन टाटा- एलेप्पी ट्रेन का परिचालन अभी तक नहीं शुरु हुआ है। हालाकिं इसके बदले टाटा से दक्षिण के लिए एक ट्रेन शुरु की गई है।  लेकिन वह भी सप्ताह में दो दिन ही चली है। और उसका टाटा से प्रस्थान करने का समय सुबह पांच बजे के लगभग है।

टाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस(18101-18102)

पंजाब से सहित वैष्णोदेवी जाने के लिए यहां से मात्र एक सीधी ट्रेन टाटा- जम्मूतवी थी।यहां पंजाब के रहने वाले यात्रियों के काफी साहुलियत थी ।यह ट्रेन यहां से प्रस्थान कर मुरी पहुंचती थी। उसके बाद वहा पर सबंलपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेने से जुड़ कर आगे प्रस्थान करती थी। सबंलपुर – जम्मूतवी एक्सप्रेस तो स्पेशल के नाम पर खोल दी गई। लेकिन टाटा –जम्मूतवी एक्सप्रेस पर अभी तक कोई विचार नही किया गया।हालाकि पंजाब के लिए टाटा से एक और यात्री चलती है। टाटा –अमृतसर एक्सप्रेस(जालियानावाला बाग एक्सप्रेस) (18103-18104)वो भी सप्ताह में दो दिन ही चला करती है। उसे भी स्पेशल के नाम पर हाल ही में खोला गया है। लेकिन उसे नवबंर से ठंड का मौसम को देखते हुए रेलवे ने रद्द करने की नोटिस जारी कर दिया है। यह ट्रेन बंद होने से पूरी तरह पंजाब से कोई भी सीधी  ट्रेन टाटा से नही होगा।

दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में टाटा में लगना बंद हुआ (13287-13288)समान्य कोच

वही पहले जमशेदपुरवासी के लिए महत्वपुर्ण ट्रेन राजेन्द्रनगर –दुर्ग(दक्षिण बिहार ) एक्सप्रेस में टाटा में लगने वाले तीन कोच अब नही लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार इस ट्रेन में एल एच बी कोच लग गए है। और एल एच बी कोच में दुसरे कोच को बीच में लगाना जोड़ना तकनीकी रुप से संभव नही है।इस कारण इस ट्रेन को टाटा में कोच लगाना बंद कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार यह ट्रेन पहले यह ट्रेन टाटा – पटना चला करती थी। उसके बाद इस ट्रेन के कुछ रैक को  अलग कर विलासपुर भेजा गया। फिर इस ट्रेन के पुरे रैक को दुर्ग तक कर दिया गया। इसके विरोध में स्थानिय लोगो नें अंदोलन भी किया था। काफी हो हंगामे के बाद टाटानगर में तीन समान्य कोच लगाया जाने लगा। लेकिन हालकेदिनों मे इसे भी बंद कर दिया गया है।

क्या कहते है मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि टाटा में पहले दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में तीन समान्य कोच को लगाया जाता था। लेकिन पुरी ट्रेन एल एच बी हो जाने के कारण यह सभंव नही है। इस कारण तीन  कोचो को नहीं लगाया जा रहा है। उनका कहना हैं कि इनसे यात्रियों को कोई परेशानी नही होगी। वही टाटा –एलेप्पी के सबंध में उन्होंने कहा है कि चुकि घनबाद से पुरी ट्रेन बन कर आ रही है। इस कारण इस ट्रेन को बंद किया गया है। उसके बदले यहां से एक ट्रेन दक्षिण भारत के लिए शुरु कर दिया गया है।वही जहा तक टाटा जम्मूतवी का सवाल है। उस ट्रेन पर जल्द ही अच्छे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि रेलवे का उद्देश्य यह है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा साहुलियत मिल सके।

रेलवे ने लिंक ट्रेनो को बंद करने की योजना

जानकारी अनुसार रेलवे ने लिंक ट्रेनों को बंद करने की  योजना बनाई है। रेलवे का मानना है कि लिंक ट्रेन के बोगी को जोड़ने और हटाने में काफी समय लगता है। इस कारण उन लिंक ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया गया है। ताकि मुख्यट्रेन समय पर पहुंच सके। वैसे लिंक ट्रेन के बदलें वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी कोशिश की जा रही है।लेकिन टाटा से इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More