Covid Vaccination Micro plan jamshedpur -शहरी क्षेत्र में 27 व ग्रामीण क्षेत्र में 82 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

जिले में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है वैक्सीन का डोज, योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें-  संदीप कुमार मीणा

277

10 से ज्यादा व्यक्ति होने पर मोबाइल वैन से टीकाकरण की दी जा रही सुविधा, 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या VACCINATIONCELL@GMAIL. COM पर करें ईमेल

jamshedpur

पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 27 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 82 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन का डोज उपलब्ध है तथा सभी सेंटर वॉक इन मोड में भी सन्चालित किये जा रहे हैं, इस अवसर का लाभ उठाएं तथा ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए अपना तथा अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम ने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प दिया जा रहा है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
————————-

★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट खुला है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More