Jamshedpur sports news -जेसीए इंट्रा हाउस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट होल्गर व स्पार्टन के बीच फाइनल मुकाबला आज
जेसीए इंट्रा हाउस (अंडर 10,12 व 14 ) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021
जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो स्टेडियम, कदमा में खेले जा रहें जेसीए इंट्रा हाउस (अंडर 10,12 व 14 ) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021में जेसीए स्पार्टन ने अपनी मैच में जेसीए रोलैंड को हराकर फाइनल की दूसरी टीम बनी और कल फाइनल में हैट्रिक जीत दर्ज कर पहले से पहुंची जेसीए होल्गर से खिताबी जंग के लिए भिड़ेगी। आज दो मैच खेले गये जिसमे पहला मैच जेसीए ऑलिवर और जेसीए रोलैंड के बीच हुआ। इस मैच में ऑलिवर ने 20 ओवर में 106/5 रन बनाये वही लक्ष्य का पीछा करते हुए रोलैंड 107/3 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ललन कुमार यादव (8/2 विकेट), अभिनव पांडेय (33 रन) और स्नेहिल (28 रन नाबाद) को संयुक्त घोषित किया गया। इसके अलावा ऑलिवर के रणवीर (23 रन ), सौमित (21 रन) और हर्ष ने (20 रन) का योगदान रहा।
वहीँ दूसरा मैच जेसीए रोलैंड और जेसीए स्पार्टन के बीच खेला गया जिसमे रोलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86/10 रन बनाये और जवाबी पारी खेलते हुए स्पार्टन ने 12.5 ओवर में 90/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में पहुँच गया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच स्पार्टन के गौरव बोस (10/4 विकेट ) और प्रभ्जोत (42 रन) बने। इसके अलावा रोलैंड के फीदेल ( 2 विकेट ) और अक्षत सिंह (17 नाबाद ) योगदान रहा।
फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे से होल्गर और स्पार्टन के बीच खेला जायेगा जिसमे पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि जेसीए के सचिव डॉ दिनेश उपाध्याय होंगे। पुरस्कार समारोह संध्या 4 बजे होगा।
Comments are closed.