jamshedpur ajsu आजादनगर मण्डल के अध्यक्ष बने दिव्य प्रकाश

157

jamshedpur

रविवार को दोपहर 2 बजे आजादनगर मण्डल का विस्तार 16 नम्बर स्थित कार्यालय में हूई,कार्यक्रम की अध्यक्षता मो फिरोज आलम अंसारी ने किया,और धन्यबाद शौकत अली ने किया ।सर्वसम्मति से हुए चुनाव में अध्यक्ष के रूप में दिव्य प्रकाश का चयन हुआ। जबकि सचिव के रूप में मो मुस्ताक बने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शकील अख्तर बनाया गया,कोषाध्यक्ष पद पर जमील अख्तर बने ,नगर सदस्य के रूप में मो.फिरोज आलम अंसारी,पिंटू साह,नीतीश कुमार चयनित हुए ।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई और शुभकामनाएं दिए और पार्टी हीत में संघर्स करते रहना और पार्टी के नीति सिधान्तो पर निरन्तर कार्य करते रहना है आने वाला समय निश्चित ही आजसू का होगा  कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह,अप्पू तिवारी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में मो फिरोज ,मो मुस्ताख़,पिंटू लाल,नौसाद खान,फिरोज आलम,शहादत खान,शेरू अजहर समेत अन्य मौजूद रहे..

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More