Jamshedpur Workers College. हिंदी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन.

746

jamshedpur

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों भी विश्वविद्यालय को इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला हम जानते हैं कि हमारे जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बहुत सारे छात्र छात्राएं अत्यंत ग्रामीण क्षेत्रों से स्नातक हिंदी विभाग में अध्ययन करने आ रहे हैं क्योंकि स्नातक के बाद यहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है इसलिए बहुत सारे छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई यहीं समाप्त करनी पड़ जाती हैं।इसलिए एआईडीएसओ यह मांग करती है कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में स्नातकोत्तर हिंदी की पढ़ाई को चालू कराया जाए,अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा,
ज्ञापन सौंपने में आशमी परवीन,विजेता कुमारी,शालिनी झा,नवीन भगत,जया कुमारी,राहुल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More