फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्‍स क्षेत्र के लिए कौशल निर्माण हेतु शुरू की सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी

झारखंड समेत बिहार, दिल्‍ली, हरियाणा,पंजाब, राजस्‍थान तथा पश्चिम बंगाल के छात्रों को प्रोग्राम के पहले चरण में लिया गया

275

– इस प्रोग्राम के तहत्, पहले साल में 4,000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा प्रमाणन, 15 दिनों तक ऑनलाइन ट्रेनिंग और 45 दिनों के लिए फ्लिपकार्ट की सप्‍लाई चेन इकाइयों में ऑन-जॉब ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था

रांची, 22 अक्‍टूबर, 2021: भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने हर साल हजारों छात्रों को दक्षता प्रदान करने के उद्देश्‍य से एक डिजिटल लर्निंग एकेडमी स्‍थापित करने की घोषणा की है। सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी (एससीओए) फ्लिपकार्ट का एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है और यह देश में सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस के लिए कुशल कर्मियों का मजबूत आधार तैयार करने के लिए समुचित प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्‍ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्‍सा है। इस पहल के जरिए, कुशल कर्मियों की कमी को पूरा करने के साथ-साथ देश में लगातार बढ़ रहे सप्‍लाई चेन उद्योग में रोज़गार के नए अवसरों का सृजन किया जाएगा।

एससीओए के अंतर्गत, फ्लिपकार्ट टीम द्वारा विशिष्‍ट और मजबूत प्रशिक्षण प्रोग्राम तैयार किया गया है जो उम्‍मीदवारों को संपूर्ण अनुभव तथा प्रशिक्षण दिलाया और इसमें भाग लेने वाले छात्रों को 15 दिनों तक डिजिटल क्‍लासरूम ट्रेनिंग तथा 45 दिनों के लिए फ्लिपकार्ट सप्‍लाई चेन सुविधाओं में ऑन-जॉन कार्यानुभव दिलाने की व्‍यवस्‍था की गई है। यह प्रोग्राम ई-कॉमर्स सप्‍लाई चेन के विभिन्‍न पहलुओं से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ सप्‍लाई चेन, सॉफ्ट स्किल्‍स, सुरक्षा एवं अनुपालन संबंधी सूचनाएं प्रदान करेगा। इसके तहत्, 60 दिनों की अवधि का दक्षता प्रशिक्षण दिलाने की व्‍यवस्‍था है जो युवाओं को सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं के बारे में जागरूक और सशक्‍त बनाएगा तथा उन्‍हें प्रमाणन प्रदान कर उनके लिए रोज़गार के अवसरों को भी बढ़ाएगा।

इन छात्रों को फ्लिपकार्ट के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्‍टम के जरिए कौशल प्रदान किए जाएंगे जो कि लर्निंग प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन प्‍लेटफार्म है जिसके जरिए छात्रों को उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञों द्वारा तैयार पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से तरह-तरह के कौशल प्राप्‍त करने का मौका मिलेगा।

इस प्रोग्राम के लॉन्‍च के मौके पर, हेमंत बदरी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं सप्‍लाई चेन हैड, फ्लिपकार्ट ने बताया, ”दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऐसे राष्‍ट्र के तौर पर, जिसके पास बड़ी संख्‍या में कामकाजी आबादी है, भारत बड़े स्‍तर पर स्किलिंग और अपस्किलिंग प्रयासों के जरिए जनसांख्यिकीय लाभ कमा सकता है। देश के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस के रूप में, फ्लिपकार्ट उम्‍मीदवारों को आवश्‍यक दक्षता प्रदान करने लिए प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करने के लिहाज से अग्रणी है ताकि उनके लिए रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देते हुए राष्‍ट्र के विकास में भी योगदान दिया जा सके। देश में सर्वाधिक टैक्‍नोलॉजी आधारित आधुनिक सप्‍लाई चेन्‍स की स्‍थापना के बाद यह जरूरी है कि इंडस्‍ट्री में कौशल संबंधी कमी को दूर किया जाए और फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी के माध्‍यम से यही करने का प्रयास किया है। इसके जरिए, उम्‍मीदवारों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग दिलायी जाएगी ताकि कार्यबल को मांग के हिसाब से तैयार किया जा सके।”

बीसीजी और डैल फाउंडशन द्वारा हाल में करवाए गए एक अध्‍ययन के अनुसार, कामगार आधारित अर्थवयवस्‍था से देश में गैर-कृषि क्षेत्र में 90 मिलियन तक रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं जिससे दीर्घकालिक आधार पर देश की जीडीपी में 1.25% की बढ़ोतरी होगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर स्किलिंग और अपस्किलिंग प्रयासों की आवश्‍यकता है, और खासतौर से ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्‍स के मोर्चे पर काफी संभावना है ताकि सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट के विभिन्‍न पहलुओं के लिए प्रतिभाशाली कर्मचारियों का मजबूत आधार बनाया जा सके। फ्लिपकार्ट की सप्‍लाई चेन ऑपरेशंस एकेडमी इसी लक्ष्‍य को हासिल करने की दिशा में की गई पहल है ।

22 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे प्रोग्राम के पहले चरण के लिए, फ्लिपकार्ट ने बिहार, दिल्‍ली, हरियाणा, झारखंड, पंजाब, राजस्‍थान तथा पश्चिम बंगाल से छात्रों की भर्ती की है जिन्‍हें प्रशिक्षित करने के बाद ऑन-जॉब प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इस प्रोग्राम के दौरान, चुनींदा छात्रों को देशभर में स्थित विभिन्‍न इकाइयों में पूर्ण कालिक सप्‍लाई चेन कर्मचारियों के साथ भी काम करने का अवसर मिलेगा।

पिछले कुछ वर्षों में, फ्लिपकार्ट ने देशभर में विभिन्‍न सरकारी निकायों के साथ मिलकर, अपने हजारों सप्‍लाई चेन कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है, जिसकी बदौलत वे उनकी कुशलताएं बढ़ाकर अपने कॅरियर में आगे बढ़ सके हैं।

फ्लिपकार्ट के SCOA के बारे में और जानकारी के लिए देखें: https://flipkartacademy.com

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More