Jamshedpur today breaking news सिदगोड़ा के बाबूडीह में दो छात्र डुबे
जमशेदपुर।
जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह के लालभट्ठा स्थित स्वर्णरेखा नदी नहाने के दौरान दो छात्र डुब गए। घटना शुक्रवार के दिन की है।डुबने वाला बच्चा स्कूल से सीधे घर न जाकर नदी आ गए थे। वही घटना की सुचना के बाद डुबे छात्रो के परिजन के साथ साथ काफी संख्या में बस्तीवासी नदी के किनारे पहुंचे है। और बच्चे की तलाश की जा रही है।वही परिजनों का रोरोकर बूरा हाल हैं।
जानकारी अनुसार चार छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद सीधे नदी चले गए। दो छात्र नहाने लगे जबकि दो छात्र उपर ही बैठे रहे। इस दौरान एक छात्र डुबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में दुसरा छात्र गया । वो भी उसके साथ डुब गया। हालाकि नदी के उपर बैठे दुसरे बच्चो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी असफल रहा। और दोनो गहरे पानी मे चला गया। डूबने वाले दोनों बच्चे की उम्र करीब 15 वर्ष के आसपास है। इनमें से नीतिन बाबूडीह बस्ती का रहनेवाला है जबकि आशीष ग्वालाबस्ती का रहनेवाला बताया जा रहा है।
Comments are closed.