JAMSHEDPUR
मंगलवार को जामताड़ा विधायक शहर पहुचे।पर्व मनाने की जगह यहा आकर जो उन्होंने बाहरी भीतरी की गंदी राजनीति की उसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता समर झा ने प्रेस कांफ्रेंस जारी कर कहा कि विधायक पहले अपने क्षेत्र में ध्यान दे।किसी विशेष समुदाय के लिए जो उनका प्रेम है,वो सभी को पता है।जैसे कांग्रेस की चरित्र है वैसा ही उनके विधायकों का संस्कार है। जब चुनाव के वक़्त आप चुनाव मांगने जाते है,क्या उस समय भी ये बाहरी भीतरी की राजनीती करते है।जामताड़ा क्षेत्र मे दिन प्रतिदिन आपराधिक घटना बढ़ते जा रहे है,विधायक जी पहले उसपर ध्यान दे,जमशेदपुर के शांति पूर्ण माहौल को अशांत करने की कोशिश ना करे।
Comments are closed.