JAMSHEDPUR LEPROSY NEWS -मरीजों को बेटाडिन,सेवलोन,बैन्डेज,गोज, रूई तथा शेल्फ केयर किट वितरण कराया गया।
JAMSHEDPUR
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर स्वयं सेवी संस्थान “गुंज” तथा जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय, जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से “सेवा ही संकल्प “कार्यक्रम अंतर्गत सभी कुष्ठ आश्रमों के ग्रेड ll तथा अल्सर के मरीजों को बेटाडिन,सेवलोन,बैन्डेज,गोज, रूई तथा शेल्फ केयर किट वितरण कराया गया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,हिन्द कुष्ठ आश्रम के मुखिया अरविंद बाग तथा गोपाल डांग, झारखंड कुष्ठ कल्याण समिति के जवाहर राम पासवान ने अपने कर कमलों से सभी लाभान्वित मरीजों को आवश्यक दवाईयाँ वितरित किया। इस अवसर पर जवाहर राम पासवान ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों का सहयोग निरंतर कुष्ठ आश्रमों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। डॉ0 राजीव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुष्ठ आश्रमों में शिविर आयोजित कर नि:शुल्क आँखों का जाँच तथा अपरेशन किया जाएगा। डॉ0 राजीव ने सभी को सेल्फ केयर का महत्व समझाया तथा दैनिक जीवन मे इसे अपने पर जोर दिया। अंत मे सभी लोगों ने स्वास्थ्य विभाग तथा गुंज संस्थान के इस कार्य के लिए आभार जताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निमाई मण्डल, गौतम बढ़ाई,गुड्डू, प्रधान सांडिल का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.