PATNA
बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में यूनिट कमांडेंट विजय सिन्हा के उपस्थिति में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने देश की गरिमा को बनाए रखने वाले देश के पुलिस बल के साथियों जिन्होंने पिछले एक साल में देश की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, के लिए मौन होकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने बताया कि आज भी हम पुलिस बलों के लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा हमारे लिए देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देना गर्व की बात होती है।
इस अवसर पर वाहिनी के सभी कार्मिक मौजूद थेl साथ ही साथ यूनिट कमांडेंट के दिशा निर्देशन में वाहिनी के सभी आरआरसी रांची,सुपौल तथा देवघर में भी कार्मिको द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
Comments are closed.