JAMSHEDPUR BJM -भारत ने वैकसिनैशन का 100 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व में एक नया इतिहास गढ दिया- आकाश शाह
भारत ने वैकसिनैशन का 100 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व में एक नया इतिहास गढ दिया. विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की एक बड़ी जीत.
JAMSHEDPUR
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने भारत में 100 करोड़ की आबादी को टीकाकरण होने पर हर्ष व्यक्त किया और देश के वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माता कंपनी एवं केंद्र सरकार सहीत राज्य की सरकारों का आभार प्रकट किया. श्री शाह ने एक बयान जारी कर कहा की
विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 नोवेल कोरोना वाइरस से मानव जीवन बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार के रूप में सामने आए वैकसिनैशन में भारत ने आज दिनांक 21 अक्तूबर को 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा प्राप्त कर लिया. यह भारतवासियों के लिए एक एतिहासिक क्षण है जब देश इस विकराल जानलेवा महामारी का सामना करने के लिए वैकसिनैशन के माध्यम से पुरी तरह तैयार हो रहा है. इस जीत को दर्ज करने में सभी का सामुहिक प्रयास और वैज्ञानिकों का सफल प्रशिक्षण, डीसीजीआई के निर्णायक फैसलों ने अहम भूमिका निभाई. जब एक ओर देश महामारी के भयंकर प्रकोप से जुझ रहा था वहीं दूसरी ओर हमारे देश के काबिल वैज्ञानिक, वैक्सीन निर्माता कंपनी इस वाइरस से लड़ने के लिए टीके को विकसित करने में दिन रात परिश्रम कर रहे थे. कोरोना से पूर्ण रूप से विजय प्राप्त करने के लिए टीके की दोनों खुराक लेने के साथ, शोसियल डिसटेनसिंग का पालन और मास्क का उपयोग अत्यंत आवयश है साथ ही भीड़- भाड़ और जमावड़े को लगाने से सभी को परहेज करना जरूरी है.
Comments are closed.