सरायकेला।
काली पूजा को लेकर सभी पूजा कमेटियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र स्थित रोड नबंर -24 के मैदान में होने वाले काली पूजा को लेकर कमेटी का गठन कर लिया गया है। राजकुमार एण्ड बेनू र्स्पोंटिंग क्लब के बैनर तले होने वाले इस पूजा की कमेटी का गठन कर लिया गया है। रोड नबंर -24 के शिव मंदिर परिसर में काली पूजा कमेटी का गठन किया गया है। नई कमेटी में अमितेश अमर को अध्यक्ष, मनोज कुमार उपाध्यक्ष,सचिव सीशू ,मनीष ,रॉकी,सन्नी. सह सचिव लक्ष्मण,लालू , चदंन, शुभम, कैशियर –विजय , सुशील और पैर्टन मनोज राज को बनाया गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरकार के द्रारा जारी गाइड लाईन के तहत इस बार काली पूजा का आयोजन किया जाएगा। और लोगो के सहय़ोग से पूजा का आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.