JAMSHEDPUR -AMRIT MAHOTSAW -डालसा का मोबाईल बैन से करनडीह में जागरुकता अभियान चला
हिला उत्पीड़न , बाल विवाह , बालश्रम , घरेलू हिंसा , मानव तस्करी , तीन तलाक आदि कई तरह के कानूनों की जानकारी दी गई
जमशेदपुर । भारत के आजादी का 75 वां अमृत महोत्स्वव अभियान के तहत डालसा का मोबाईल बैन मंगलवार को करनडीह क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान डालसा टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता शमशाद खान एवं अधिवक्ता नरेश कुमार ने स्लम बस्ती मकदमपुर में विशेष कर मुस्लिम महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक किया और महिला उत्पीड़न , बाल विवाह , बालश्रम , घरेलू हिंसा , मानव तस्करी , तीन तलाक आदि कई तरह के कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दिया गया । इसके अलावा निःशुल्क विधिक सेवाएं तथा नालसा एवं झालसा के स्कीमों के बारे में भी विस्तार से बताया गया । डालसा टीम के लोग मंगलवार को करनडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गावों में सघन रूप से डोर टू डोर कम्पेनिंग चलाया । इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी हर तरह के समस्याओं के समाधान के उपाय बताये तथा कानून एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ग्रामीणों के बीच पम्पलेट भी बाटा गया । इस अभियान में डालसा टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता के अलावे पीएलवी के रूप में नागेन्द्र कुमार , संजय कुमार तिवारी , जयंत कुमार , सुनील पांडेय एवं जयंतो नन्दी मौजूद थे । यह जागरूकता अभियान मंगलवार को पुरे जिले में डालसा द्वारा सघन रूप से चलाया गया । पूर्वीसिहभूम जिले में विगत 2 अक्टूबर से ही दो माबाईल वैन व डालसा द्वारा गठित 20 टीम के माध्यम से जन जागरूकता करने का काम किया जा रहा है । यह अभियान आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।
Comments are closed.