BREAKING NEWS जमशेदपुर -आजसू नेता हरेलाल महतो की हुई रिहाई पूर्व मंत्री श्री सहिस ने किया जोरदार स्वागत

269

JAMSHEDPUR

मंगलवार को एमजीएम अस्पताल से रिहाई हुई इससे पूर्व बताते चले कि मेला में हुई भगदड़ और प्रसाशन की नाकामी का ठीकरा फूटा था आजसू नेता हरेलाल महतो पर और इस राज्य की अहंकारी शासन व्यवस्था जो सत्ताधारी दल के लोगो ने षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया था,जिसके बाद आजसू के हर जिला में प्रखंडवार राज्य सरकार का पुतला दहन हुआ था ,और सरकार के नीतियों का विरोध हुआ था उसी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा मिले राहत और न्याय से आजसू कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है खासकर ईचागढ़ विधानसभा को मसीहा मिल गया है उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के प्रधानमहासचिव  रामचन्द्र सहिस ने भव्य स्वागत कर उन्हें इस रिहाई पर सच्चाई की जीत बताई उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और प्रदेश में चल रहे सरकार की निरंकुशता पर अंकुश लगाने के लिये भूमि पुत्र के रूप में ईचागढ़ की जनता ने हरेलाल महतो को चुना है और निश्चित ही ईचागढ़ के जनता का मिल रहा आपार जनसमर्थन यह साबित करता है कि हरेलाल महतो पर लगाये गए आरोप से कोई वास्ता नही बल्कि इस क्षेत्र की जनता की आवाज बन चुके है इससे पूर्व गलत आरोप के विरोध में भी जनता अपनी नराजगी दिखा चुकी है, मीडिया को सम्बोधन में हरेलाल ने कहा कि मेरे आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास इस राज्य की सरकार और सत्ताधारी दल के लोगो ने किया है लेकिन अब ये मेरी आवाज नही बल्कि ईचागढ़ की आवाज बन गई है और ईचागढ़ की आवाज को दबाने का साहस किसी मे नही है जनता मेरे लिये भगवान है और अपने भगवान के लिये ऐसे कस्ट सदैव सहने को तैयार हूं , माँ भगवती का आशीर्वाद और जनता का प्यार स्नेह मेरे सर पर है आजसू मेरा खून है और जबतक मेरे अंदर खून की लहर है आजसू की लहर ऐसे ही बरकरार रहेगी../
स्वागत में मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस संग आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी,शेखर सहिस, राहुल कुमार समेत ईचागढ़ की जनमत साथ रही ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More