JAMSHEDPUR
11 अक्टुबर को संध्या 8 बजे श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल कैरेज कलोनी का उद्धघाटन झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस के हाथों सम्पन्न हुआ, उद्धघाटन समारोह में बतौर अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मण्डल ,विश्व भोजपुरी विकास परिषद के श्री निवास तिवारी,मुन्ना चौबे,महेंद्र पांडेय,समाजसेवी मनोज अग्रवाल,बाबूलाल पारिख,अप्पू तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे ।
मुख्यातिथि श्री सहिस ने बस्तीवासियों को दुर्गापूजा के पावन अवसर पर बस्तीवासियों संग पूरे प्रदेश को शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में समाजिक एकजुटता बनाये रखने के लिये विशेष पूजा अर्चना किये ,अपने वक्तव्य में श्री सहिस ने कहा कि इस देश मे शक्ति की उपासना मातृ शक्ति के रूप में विख्यात माँ दुर्गा के पूजा प्राचीन काल से चलते आया है और आज भी हम सभी उसी व्यवस्था को पूरा करने के लिये माँ की पूजा करते है ।
कार्यक्रम में बतौर पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री कमलेश दुबे,कन्हैया पाठक,अंकित पांडेय,अशोक शुक्ला,विजय चौधरी,मोहन राव,तेजबहादुर सिंह,राधेश्याम पांडेय,समेत अन्य पूजा कमिटी के लोग मौजूद रहे ।
Comments are closed.