जमशेदपुर के रहने वाले वैसे लोग जो कोरोना टीकाकरण नही कराए है तो यह खबर जरुर पढे
शहरी क्षेत्र में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 75 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
शहरी क्षेत्र में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 75 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
जिलेवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते जिला प्रशासन शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु प्रयासरत, सिविल सोसायटी तथा अन्य सामाजिक संगठनों से भी सहयोग की अपील… श्री संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण एकमात्र उपाय, सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिला में सोमवार को शहर में 20 व ग्रामीण क्षेत्र के 75 सेंटर पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार वॉक इन मोड में टीका केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। वैसे लाभुक जिन्होंने अभी तक पहला डोज भी नहीं लिया है उन सभी के टीकाकरण हेतु सिविल सोसायटी तथा अन्य सामाजिक संगठनों से भी सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में देखी जा रही वृद्धि को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे जल्द से जल्द कोविड टीका लेना सुनिश्चित करें। साथ ही लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
★नोट- Urban व Rural माइक्रो प्लान की विस्तृत सूची संलग्न है।
Comments are closed.