एक तरफा फैसला लेकर क्या जताना चाहते हैं शैलेन्द्र सिंह: गोल्डू
JAMSHEDPUR
पिछले दिनों सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज की हजूरी में कुछ लोगों द्वारा गुरु घर में बेअदबी के मामले में सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने सरदार शैलेन्द्र सिंह पर पक्षपातपूर्ण फैसला लेने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को इस मामले को लेकर नौजवान सभा की एक आपातकालीन बैठक बुलायी गयी थी जिसमे कड़े शब्दों में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सह पांच-सदस्यीय कमिटी के सदस्य सरदार शैलेन्द्र सिंह पर पक्षपातपूर्ण एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया गया।
बैठक के बाद सतबीर सिंह गोलडु ने बताया कि नौजवान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों पांच मेंबरी कमेटी के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह से इस संदर्भ में मुलाकात की उनको सीतारामडेरा गुरुद्वारा के वास्तु स्थिति के बारे में अवगत कराया परंतु उन्होंने बिना विचार विमर्श के एक तरफा फैसला करके गुरुद्वारा कमेटी के ऊपर रोक लगा दी। सेंट्रल नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने जब सरदार शैलेंद्र सिंह से इस मामले में कार्यवाई करने को कहा तो उन्होंने दो दिनों दिन का समय मांगा है।
सभा के कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह ने कहा कि अगर पांच मेंबरी कमेटी दो दिन में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उस सेंट्रल नौजवान सभा इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करेगी क्योंकि यह गंभीर मामला है। बैठक में मुख्यरूप से जितेंद्र सिंह शालू, सतविंदर सिंह, दीपक गिल, मनजीत गिल, जगजीत सिंह जग्गी, हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, किरण सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.