भाजमो उलीडीह मंडल ने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर विद्युत महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, कनिय अभियंता के कार्य शैली से नाराज भाजमो नेताओं ने कनिय अभियंता की बर्खास्तगी की मांग की.
jamshedpur
भाजमो उलीडीह मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की लचर विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध विद्युत महाप्रबंधक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की. इस दौरान भाजमो नेताओं ने महाप्रबंधक से कनिय अभियंता के बर्खास्तगी की मांग कर डाली. मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया की क्षेत्र से बिजली की आँख मिचौली से जनता परेशान हैं और विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं. बिजली कटौती होने पर क्षेत्र की जनता के द्वारा जब बिजली की उद्दतन स्तिथि के बारे में जानने के लिए कनिय अभियंता से संपर्क साधा जाता है, उनका जवाब तोल मोल कर दिग्भ्रमित करने वाला रहता है. उनका यह रवैया एक लापरवाह और गैरजिम्मेवार अधिकारी की भांती होता है. इससे विद्युत विभाग की साख में बट्टा लगा रहा है. त्योहार का समय है यदि बिजली आपूर्ति को दुरुस्त नहीं किया गया तो मजबुरन भाजमो उलीडीह मंडल को आंदोलन का रस्ता अखतियार करना होगा. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो उलीडीह महामंत्री प्रेम सक्सेना, गणेश शर्मा,आशीष तिवारी, राहुल प्रसाद सहीत अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.