JAMSHEDPUR
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में गोलमुरी थाना, गोविंदपुर थाना एवं टेल्को सबुज कल्याण संघ के पूजा समितियों एवं शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए सभी पूजा कमिटि एवं शांति समिति सदस्य त्योहार मनाना सुनिश्चित करेंगे । उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभाव्य तीसरे वेव की चुनौती हमारे सामने है ऐसे में सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनायेंगे । बैठक में उपस्थित सदस्यों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों से भी अगवत कराया गया तथा सद्भावपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की गई ।
Comments are closed.