जामताड़ा।
राष्टपिता महात्मा गांधी के 152वें और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 118वें जयंती पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी सदस्य सह इंटक नेता हरिमोहन मिश्रा ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल व खाद्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा की आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 152वा और लाल बहादुर शास्त्री का 118वा जयंती हमलोगों ने मनाया है। इन महापुरुषों के समानता का विचार धारा से प्रेरित होकर उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। गरीब, मजदूर हो या फिर कोई बीमार उन लोगों का मदद के लिये प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में आज सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल के साथ खाद्य पदार्थ वितरण का कार्य किया गया। हमलोग हमेशा ऐसे महापुरुषों के विचार को जिंदा रखने के लिये उनके बताये गये मार्ग पर चलते हैं।
फोटो जामताड़ा : सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरित करते एआईसीसी सदस्य सह इंटक नेता हरिमोहन मिश्रा
Comments are closed.