JAMSHEDPUR -ग्रामीण डाक सेवकों के मानदेय 15हजार तक काट लेने और 1लाख 50हजार के गबन के मामले पर कुणाल षाड़ंगी ने किया ट्वीट
ग्रामीण डाक सेवकों के मानदेय 15हजार तक काट लेने और 1लाख 50हजार के गबन के मामले पर कुणाल षाड़ंगी ने किया ट्वीट, भारतीय डाक विभाग ने लिया संज्ञान,जांच के बाद दी जाएगी अपडेट जानकारी
जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी/पश्चिमी प्रमंडलों के कई ग्रामीण डाक सेवकों का मानदेय 15हजार तक काट लिया गया है।साथ ही कांटाबनी के शाखा डाकपाल प्रदीप कुमार के महतो के postal life insurance (policy no- Jh10270P) के 1लाख 50हजार रूपये का गबन विभागीय अधिकारी द्वारा किया गया है, जिसकी शिकायत मिलते ही पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने डाक विभाग और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट किया।डाक विभाग ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच करके जल्द ही इस संबंध में अपडेट जानकारी सूचित करने की बात कही है।
Comments are closed.