जमकर बरिश हुई ,ओले भी गिरे ,फसल को नुकसान
जमशेदपुर।
मंगलवार को देरशाम को शहर और आस पास क्षेत्रो जमकर बारिश हुई . बारिश के साथ साथ बङे बङे ओले भी गिरे ।इस बारिश से गर्मी से लोगो को राहत तो जरुर मिली लेकिन ग्रमीण क्षेत्रो मे इसका असर पङा ।
पटमदा के मोदनाबेङा और सालबनी गांव के 400 घरों के और पोटका प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत एवं हातिबिंधा पंचायत के लगभग 300 से भी ज्यादा घरो मे आँधी तूफान एवं ओला वृष्टि से भारी तबाही हुई है मंगलवार को संध्या 4 बजे दोनो पंचायत के खैरबानी , बांधडीह , बोनगोड़ा , घोटीडूबा , बिरग्राम , आसनबनी , डोरकासाई , तिलामुड़ा मे भारी ओला वृष्टि हुई ।जिसमे लगभग 2 से 3 किलो ग्राम के आकार के बर्फबारी हुई एवं अधिकतर टाली , खपङा एवं एडबेस्टर वाले घरो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ।
बर्फ बारी के कारण पूरे क्षेत्र मे तबाही का मंजर फ़ेल गया , आसनबनी के पंचायत समिति सदस्य तपोदती मण्डल ने बताया की इसमे गरीबो को भारी आर्थिक क्षति हुई है ।प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की हैं। ,
Comments are closed.