JAMTARA-विश्व हृदय दिवस पर सिविल सर्जन सभागार में कार्यशाला आयोजित, पदाधिकारियों व कर्मियों ने लिया शपथ
जामताड़ा:
विश्व हृदय दिवस की मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ डीसी मुंशी ने की। इस दौरान उपस्थित चिकित्सक, विभागीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ ग्रहण किया, जिसमें नशीले एवं मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इसके अलावा खान-पान और दिनचर्या में भी सुधार लाने का शपथ लिया। मौके पर डॉ डीसी मुंशी ने कहा कि बिगड़े खानपान की आदत से हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ता है। अगर भोजन दुरुस्त कर लिया जाए तो हार्ट की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज को धीरे-धीरे दुरुस्त भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान-पान पर सभी को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और व्यायाम पर भी फोकस करना चाहिए। बताया कि दिल की बीमारी में भारत देश उभर रहा है। यहां काफी संख्या में मरीजों की वृद्धि देखी जा रही है। इन्हीं विषयों पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है।
साथ ही कोविड 19 से भी बचाव के लिये जीवनशैली मे बदलाव और तम्बाकू, मदिरा सेवन से बचने की जानकारी दी। इस अवसर पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ अजीत कुमार दुबे, डीपीएम, कोल्ड चैन मैनेजर, डैम, डीपीसी, अर्श काउंसलर एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.