JAMSHEDPUR -DC ने अनुमंडल अस्पताल घाटशिला का किया निरीक्षण, तीसरे लहर के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
JAMSHEDPUR
कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन तत्परता से चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त करने में हर सम्भव प्रयासरत है । इसी क्रम में जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने खास कर बच्चों के लिए बनाए गए वार्ड, कोविड एसएनसीयू तथा अस्पताल में ऑक्सीजन क़ी उपलब्धता, एम्बुलेंस के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तीसरे लहर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का प्रयास है। संभावित तीसरी लहर के पूर्व से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता से वर्तमान में कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं, हमें आगे भी इसी तरह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते रहना है। अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के पेडियाट्रिक वार्ड में बच्चों के लिए खेल कूद के वातावरण का पूरा ध्यान रखा गया है। दीवारों को रंग बिरंगे जानकारियों से सजाया गया है। बच्चों के लिए बनाये गये कोविड-19 में बच्चों के मनोरंजन एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है
Comments are closed.