सीतारामडेरा थाने से पीआर बॉड भरकर सभी छुटे
जमशेदपुर – किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज भारत बंद के दौरान भुइयांडीह गोलचक्कर पर पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में झारखंड मजदूर यूनियन के बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान चौक को पूरी तरह जाम कर दिया गया था. जिससे दोपहिया एवं अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. इसकी जानकारी सीतारामडेरा पुलिस को होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस के सामने पर बंद समर्थकों का प्रद्शर्न जारी रहा. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण अंततः थाना प्रभारी ने मौके पर ही सभी को गिरफ्तार किए जाने की जाने की जानकारी देते हुए पुलिस वाहन एवं निजी वाहन से थाना ले जाया गया. थाना पहुंचने के बाद भी बंद समर्थकों ने नारेबाजी जारी रखी. जिसके बाद सभी 105 लोगों को पीआर बॉड भरवाकर छोड़ दिया गया. दुलाल भुइयां ने बताया कि केन्द्र सरकार भारत के किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. लगभग 1 साल से किसान रोड पर धरना दे रहे हैं. लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह का सरकार का अड़ियल रवैया रहा तो किसान जो अन्नदाता है. खूद भुखे मरने को विवश हो जाएंगे. प्रदर्शन में बलदेव भुइयां, राजेश सामंत, सपन करवा, मनु मंडल, निमाई मंडल, अखिलेश महतो, भूपति सिंह सरदार ,प्रहलाद लोहरा, सनातन भुइयां, मंगल नायक लखन सामड, छोटे सरदार, मंगल शर्मा,अमित दास, कंचन पासवान, मिथलेश कुमार, दीपक मंडल सहित अन्य शामिल थे.
Comments are closed.