JAMSHEDPUR-विधायक समीर मोहंती पर मारपीट का आरोप, बहरागोड़ा थाने में की ग ई शिकायत, शिकायत की रिसीविंग नहीं
पूर्वी सिंहभूम,बहरागोड़ा
बहरागोड़ा के पाटपुर प्रभारी पंचायत सेवक अश्विनी कुमार दास ने विधायक समीर मोहंती के खिलाफ बहरागोड़ा थाने में मारपीट करने, सरकारी जरुरी दस्तावेज छीनने और गाली गलौज की शिकायत की है।हालांकि शिकायत की रिसीविंग थाने से नहीं दी गई है।शिकायत में लिखा गया है कि शनिवार की दोपहर विधायक समीर मोहंती द्वारा अश्विनी कुमार दास को पाटपुर की नाली साफ सफाई के भुगतान संबंधी चर्चा के लिए उनके कार्यालय बुलाया गया था।चर्चा के दौरान विधायक उग्र होकर उनके साथ न सिर्फ मारपीट किए बल्कि गाली गलौज देकर सरकारी जरूरी दस्तावेज छीन लिए।मोबाईल भी छीना जिसे काफी गुहार लगाने पर छोड़ा।
अश्विनी कुमार दास ने घटना की सूचना बीडीओ को दी।उधर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की ओर से इस संबंध में विधायक समीर मोहंती और बहरागोड़ा थाना प्रभारी दोनों से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन मोबाईल से संपर्क नहीं हो सका।
Comments are closed.