JAMSHEDPUR-विधायक सरयू राय ने टेल्को में अजित सिंह के घर जाकर चोरी का जायजा लिया; आवश्यक कारवाई के लिए प्रशासन को दिया निर्देश,
जमशेदपुर।
टेल्को में चोरी ,छिनतई, नशाखोरी,और अड्डाबाजी की घटना आम हो गई है जिससे आम लोग काफी भयभीत हैं। एक-दो घंटे के लिए भी बाजार या अस्पताल जाने के लिए लोगों को सोचना पड रहा है। विगत 13 सितंम्बर को टेल्को रिंग रोड शिव पार्वति दुर्गा पुजा मैदान के बगल मे अजीत सिंह के घर में चोरी हुई थी। आज भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अजीत सिंह के आवास पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और इस संबध में नगर अधीक्षक एवं टेल्को थाना प्रभारी से भी बातचीत कर जरुरी निर्देश दिए।
Comments are closed.