JAMTARA-अवैध खनन को लेकर डीएमओ ने चलाया छापेमारी अभियान 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर किया जप्त, मामला दर्ज
जामताड़ा:
खनन विभाग के द्वारा अवैध रूप से हो रहे बालू तस्करी के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने अजय बोधबांध नदी घाट पर छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं के द्वारा अजय नदी बोधबांध बालू घाट से बालू का उठाव कर ले जा रहा था। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
पकड़े गए ट्रैक्टर को बालू सहित बरामद कर जामताड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बताया कि सुबह 4:00 बजे से ही अवैध बालू के खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान चलाकर श्रीरामपुर के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर जामताड़ा थाना को सौंप दिया गया। वही बांसनली गांव के समीप गोविंदपुर -सहेबगंज स्टेट हाईवे में एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया। जबकि बांदो गांव के समीप से एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जप्त कर बिंदापाथर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
बता दें किजामताड़ा जिले में एनजीटी के आदेश के तहत 15 अक्टूबर तक सभी नदी घाटों से बालू का उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बावजूद विभिन्न नदी घाटों से अवैध रूप से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है। जिसे लेकर खनन विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसके बावजूद अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रही है।
Comments are closed.