JAMSHEDPUR -पोटका- एसडीएम धालभूम द्वारा मुहर्रम त्यौहार को लेकर कोवाली थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया
पोटका- एसडीएम धालभूम द्वारा मुहर्रम त्यौहार को लेकर कोवाली थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया, कहा- आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्र से मनायें त्यौहार, विधि व्यवस्था के संधारण में सभी लोगों से सहयोग अपेक्षित
JAMSHEDPUR
एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेने के उद्देश्य से आज पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में मुहर्रम त्यौहार मनाये जाने वाले स्थल का जायजा लिया तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होने कहा कि मुहर्रम त्यौहार को सभी लोग आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्र के वातावरण में मनायें तथा विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग दें ।
एसडीएम धालभूम द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, साथ ही सोशल मीडिया पर सतत निगरानी एवं लोकल इंटेलिजेंस इनपुट को दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका विशेष ध्यान रखें कि कोई आसामाजिक तत्व त्यौहार के माहौल में बाधा नहीं उत्पन्न कर सकें । मौके पर पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.