JAMSHEDPUR -झारखंड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष मंडल की ऑटो की सवारी,
संतोष मंडल ने 2015 से स्कूली वाहन की लड़ाई एवं संगठन को एक पहचान देने का काम किया
जमशेदपुर जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालन समिति अध्यक्ष संतोष मंडल के और जमशेदपुर के अध्यक्ष संतोष मंडल स्कूली वाहन चालकों को लेकर ने पुराने दिनों को याद किया स्कूली चालक संघ की नेतृत्व प्रदान करने के क्रम में मंडल ने कई आंदोलनों में भाग लिया और उन्हें इसके लिए कई स्कूली गाड़ी ऑटो को बंद किया स्कूली वाहन से समस्या से जुड़ाव रहा है.
मंडल ने कहा कि स्कूली ऑटोचालक भाइयों से उनका दिल का रिश्ता है, मंडल के मुताबिक उनके संघर्ष के शुरुआती दिनों से इस मुकाम तक के सफर में स्कूली वाहन ऑटो चालक भाइयों का जो योगदान रहा है उसे कभी नहीं भूल सकते हैं, ये आज जी हैं और जहाँ भी हैं, उसमें इन भाइयों का बहुत
योगदान है. मंडल से कहा कि आज भी स्कूली वाहन चालकों को कई समस्याएं हैं जिनका समाधान कराने के लिए वे
सक्रिय हैं मंडल ने कहा कि वे गरीब का बेटा है और गरीबों के नेता है. स्कूली वाहन चालकों व रिक्शा चालकों के हितों की आवाज उठाते रहे हैं. गरीबों के लिए हो राजनीति करते हैं. सामाजिक कार्य मैं मरते दम तक करते रहेंगे है.
Comments are closed.