जामताड़ा।
मंगलवार को एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। मौके पर एसपी ने बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए उस पर अंकुश लगाने की बात कही। साथ ही उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अनलॉक के दौरान लोग कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सही तरीके से अनुपालन करें यह सुनिश्चित करवाना भी जरूरी है। इसे हर हाल में मेंटेंन करवाना है। उन्होंने कहा कि रविवार की साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन करवाना है। कहा कि बेवजह बाइक व वाहनों को लेकर सड़क पर निकले लोगों को रोके और संदिग्ध लगने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
स्कूल कॉलेज पर भी रखे निगरानी:
एसपी ने कहा कि सरकार के द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के निर्देश पर खोले गए स्कूल कॉलेज पर भी निगरानी रखने को कहा ताकि कोविड-19 का सही से अनुपालन करवाया जा सके। वहीं उन्होंने लंबित मामलों का अनुसंधान कर रहे पुलिस पदाधिकारियों से कांड की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते रहे। ताकि मामलों के अनुसंधान में तेजी आ सके और वह समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मालखाना पंजी को हर हाल में अद्यतन करना सुनिश्चित करें। अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करके उन्हें गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। मौके पर एसडीपीओ जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, साइबर डीएसपी मंजरुल होदा, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सुनील कुमार चौधरी, संजय कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा समेत सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
Comments are closed.