JAMSHEDPUR
विश्व आदिवासी दिवस पर सोमवार को जमशेदपुर में कई जगहों अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. गदड़ा पंचायत अन्तर्गत तेतुल बगान ब्वॉयज क्लब में फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय आदिवासी फुटबॉलरों ने अपने खेल का जौहर दिखाया. इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी जेना जमुदा ने गांव की प्रतिभा की सराहना की तथा समाज के लोगों से एकजूट होने की अपील की. इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर के राजेश सामंत, विश्वजीत भगत, भूपति सरदार, सुबोध बारदा, लखन सामड, रघु हेंब्रम, चमरू हेंब्रम,सरिता बारदा, लक्ष्मी बरदा, रामराय हांसदा, सुकरा गगराई, बबलू पूर्ती, सुनील हेम्ब्रम, श्याम कलुण्डिया, राहुल बारदा, बीरेन हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
Comments are closed.