PATNA- 75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर एन०डी०आर०एफ० द्वारा साईकिल रैली का आयोजन

99

PATNA

75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज 9 वी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) द्वारा बिहटा और आसपास एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। श्री हरविन्‍दर सिंह . द्वितीय कमान अधिकारी ने झण्डा दिखाकर 9 बटालियन एन० डी० आर० एफ० के बिहटा कैम्पस से साईकिल रैली में भाग ले रहे कार्मिकों को रवाना किया। साईकिल रैली में भाग ले रहे जवान कोरोना से बचाव संबंधित सूचनाप्रद पोस्टर, बैनर व स्लोगन से लैस थे तथा काफी उत्साह के साथ स्लोगन का गान करते उन्हें सुना गया ताकि लोगों को और अधिक जागरूक किया जा सके।
एनडीआरएफ के कमाण्‍डेंट  विजय सिंहा ने इस मौके पर बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के पहल पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी स्‍वतंत्रता का अमृत पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आज सोमवार 09 अगस्त से 15 अगस्त तक को 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० के कार्मिकों के द्वारा जन जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाने हैं। इसी कड़ी में आज साइकिल रैली पूरे उत्साह के साथ निकाला गया। इसी तरह की रैली का आयोजन रीजनल रिस्‍पॉन्‍स सेंटर रॉची में भी किया गया।
9 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के समादेष्टा श्री विजय सिन्हा के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जिसे सभी एनडीआरएफ के नाम से जानते हैं, न केवल आपदाओं में समाज के लोगों की सहायता करता है बल्कि समाज को विभिन्न आपदाओं से लड़ने के लिए सक्षम बनाने की भी लगातार कोशिश करता रहता है और उन्हें आपदाओं के प्रति जागरूक करता रहता है।उन्होंने कहा कि आज कोरोना जिस रूप में फैल रहा है अगर हमने लोगों में जागरूकता नहीं फैलाई, लोग सतर्क नहीं रहे और अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और प्रबल हो जायेगी। समाज को संदेश देते हुए उन्होंने कहा है कि आज जरूरत है कि हम सब कोरोना अनुरूप व्यवहार को दिनचर्या का हिस्सा बना लें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि एन०डी०आर०एफ० द्वारा आयोजित इस प्रकार की साईकिल रैली से निश्चित रूप से आम लोगों के बीच जागरुकता और बढ़ेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More