JAMSHEDPUR -बोड़ाम में पुलिस दल को उड़ाने की नक्सलियों की योजना फेल, 14 लैंड माइन को किया गया निष्क्रिय
जमशेदपुर : बोडाम थाना अंतर्गत कोंगाडासा गांव जाने वाले रास्ते में दलमा पहाड़ पर नक्सलियों ने पुलिस को उड़ाने की साजिश रची थी. हालांकि इस साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. मौके से कुल 14 आईईडी बम बरामद किए गए जिसमे से 6 केन बम और 8 सिलेंडर बम पाए गए. बम बरामद होने के बाद इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता को दी गई. रांची से आई टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस की ओर से नक्सल अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में कुछ तार बिछे हुए दिखे. पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पाया की पूरे इलाके में बम बिछाए गए है. इसके बाद रांची में बम निरोधक दस्ता से संपर्क किया गया. शनिवार को बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और सारे बम को निकलकर डिफ्यूज कर दिया. उन्होंने बताया कि इसको लेकर आस पास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया का रहा है और आस पास के गांव में भी पूछताछ की जा रही है. एसएसपी के अनुसार एक बम लगभग 10 किलो का है. जिसे काफी पहले लगाया गया है. इसके मिलने से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.
Comments are closed.