JAMSHEDPUR -आदिवासी को समर्पित है प्रथम संताली सेटेलाइट चैनल ट्राइब टीवी

119

जमशेदपुर: आदिवासी समाज अब जमाने के साथ कदम ताल करेगा. उनकी हासा, भाषा व संस्कृति की बातें देश व दुनिया के लोग आसानी से जान व समझ सकेंगे. इसमें महती रोल अदा करेगा देश की प्रथम संताली सेटेलाइट चैनल ट्राइब टीवी. उक्त बातें ट्राइब टीवी सह कल्याणी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के निदेशक नारायण कल्याणी ने कही. वे सोमवार को पश्चिम बंगाल उतर दीनाजपुर जिले के रायगंज में आयोजित ट्राइब टीवी की लांचिंग समारोह में कही. वे मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये थे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति काफी अनूठी है. उनकी रहन-सहन व संस्कृति से अन्य समुदाय के लोगों काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आज विश्व आदिवासी दिवस पर कल्याणी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ट्राइब टीवी देश को समर्पित करता है. ट्राइब टीवी के आदिवासियों की आवाज बनेगा, साथ ही उन्हें विकास की राह में निरंतर आगे ले जाने में अपनी अलग भूमिका अदा करेगा. इससे पूर्व अतिथियों ने समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. कोरोना प्रोटोकोल के मद्देनजर समाज के कई बुद्धिजीवी ऑनलाइन जुडे थे. जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, लंदन से डा. धुनी सोरेन, साहित्यकार भोगला सोरेन, साहित्यकार गणेश ठाकुर हांसदा, झारखंड आंदोलनकारी रतन तिर्की समेत अन्य प्रमुख हैं. उन्होंने भी विश्व आदिवासी दिवस पर ट्राइब टीवी की लांचिंग को सराहा. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सोरेन ने ट्राइब टीवी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. वहीं वरिष्ठ पत्रकार दशमत सोरेन ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन ट्राइब टीवी के एंकर अर्जुन हांसदा व कुनामी सोरेन कर रहे थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More