JAMSHEDPUR -वीमेंस कॉलेज में ‘काॅफी विद एन एडवाईज़र हैशटैग यूएस’ का हुआ वर्चुअल आयोजन, अमेरिकी कंसुलेंट ने यूएसए में हायर एजुकेशन की प्रक्रिया से कराया अवगत
JAMSHEDPUR
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता, एजुकेशन यूएसए और यूएसआईईएफ की तरफ से 26 जुलाई को “काॅफी विद एन एडवाईज़र हैशटैग स्टडी इन यूएस” का वर्चुअल आयोजन वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए जूम ऐप पर हुआ। केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि यह अपने आप में युनिक कार्यक्रम है। छात्राओं को यूएसए में आगे की पढ़ाई के लिए सही और प्रामाणिक जानकारी मिले, फाइनेंशियल सुविधाओं का भी सही रिसोर्स पता चले, इसके लिए अधिकृत संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी ही ठीक है। वाणिज्यिक दूतावास की कंसुलेंट उन्नति सिंघानिया जो कॉलेज ऑफ वूस्टर, ओएच की एलुमनी भी रही हैं, ने अमेरिकी सरकार की अधिकृत संस्था एजुकेशन यूएसए द्वारा मुहैया कराई जाने वाली आधिकारिक सुविधाओं से परिचित कराया। संस्था द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं से अवगत कराते हुए यूएस में यूजी, मास्टर या पीएचडी करने की जरूरी औपचारिकताओं से रूबरू कराया। इस दौरान वीमेंस कॉलेज की जो छात्राएँ यूजी, पीजी या पीएचडी की पढ़ाई यूएस में करना चाहती हैं, उन्हें आवेदन करने से लेकर एडमिशन, फेलोशिप, अर्न व्हाइल लर्न जैसी सुविधाओं की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए फुलब्राईट फेलोशिप की जानकारी भी दी गई। साइंस, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग और मैथ के क्षेत्र में यूएसए की युनिवर्सिटीज पीएचडी के लिए अपेक्षाकृत अधिक फेलोशिप देती हैं। ह्युमैनिटीज और सोशल साइंस स्ट्रीम में उससे कम फेलोशिप हैं। सबसे कम फेलोशिप एजुकेशन, कम्युनिकेशन, लाॅ और बिजनेस की पढ़ाई में दी जाती है। इच्छुक छात्राएँ सीधे कोलकाता स्थित वाणिज्यिक दूतावास से भी मदद ले सकती हैं।
Comments are closed.