JAMSHEDPUR -ग्रामीणों ने किया खबर, भाजपा नेता पहुंचे मरीज पिता – पुत्र के घर! तत्काल भाजपा नेता ने दोनों की कराई इलाज की व्यवस्था!
JAMSHEDPUR
बहरागोड़ा के साकरा पंचायत स्थित बेला ग्राम निवासी सत्या मुंडा की उच्च रक्तचाप होने से चार दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था! वहीं सत्या मुंडा के 16 वर्षीय पुत्र राहुल मुंडा भी किसी गंभीर बिमारी से पिड़ित होकर पिछले सात महिने से बिस्तर पकड़ लिया था! सत्या मुंडा मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था! सत्या के बिमार होने से परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनकी पत्नी को उठाना पड़ रहा था जो उनके लिए काफी मुश्किल था! इस परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए पड़ोस में रहने वाले बापी माईती ने भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि से संपर्क किया! खबर मिलते ही भाजपा नेता गौरव पुष्टि तथा चंदन सिट सत्या के घर पहुंचे!पिता पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए गौरव पुष्टि ने बिलंब नहीं करते हुए ग्रामीण बापी माईती, रामा माइती, बुबाई मुंडा, रिंकू मुंडा, बापुन मुंडा आदि की मदद से दोनों को 108 एंबुलेंस में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया! मरीजों के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही उपस्थित डाक्टर मार्डी ने दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए फौरन दोनों को जमशेदपुर स्थित एमजीएम रेफर कर दिये! पिता और पुत्र दोनों को स्वास्थ्य केंद्र से एमजीएम ले जाने के लिए गौरव पुष्टि ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराई तथा इलाज के लिए सत्या की पत्नी को आर्थिक सहायता भी किये! एमजीएम में मरीजों को आगे की मदद के लिए गौरव पुष्टि ने साकची निवासी अपने सहयोगी साथी भाजपा नेता पप्पू सिंह से कहा! इसपर भाजपा नेता पप्पू सिंह ने मरीजों की हर संभव मदद करने के लिए गौरव पुष्टि को आस्वस्त किया है!
Comments are closed.