JAMSHEDPUR-हित प्रधान और इंद्रजीत महासचिव बने सोही वरीय उपाध्यक्ष और लखविंदर कनीय उपाध्यक्ष बने तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की नई कमेटी बनी

99
AD POST

जमशेदपुर। गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की नई प्रबंधन कमेटी रविवार को बन गई है। एसडीओ के पर्यवेक्षण में कमेटी की हुई बैठक में सर्वसम्मति से फिर एक बार शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित को प्रधान चुन लिया गया।
इस नई कमेटी में उन्होंने पटना साहिब के जगजीत सिंह सोही और हरबंस सिंह खनूजा को नई जिम्मेदारी दी है वहीं इस नई टीम में उपाध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह लखनऊ एवं महासचिव महेंद्र सिंह ढिल्लन और सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा पटना को जगह नहीं दी है।
उनकी इस नई टीम में सरदार जगजीत सिंह सोही वरीय उपाध्यक्ष, कटिहार के लखविंदर सिंह कनीय उपाध्यक्ष, झारखंड टाटानगर के सरदार इंदरजीत सिंह महासचिव और पटना के हरबंस सिंह खनूजा सचिव बनाए गए हैं।
वैसे 2018 में कॉप्ट किए गए आसनसोल के हरपाल सिंह जोहल के निष्कासन को लेकर भी रविवार की बैठक में मिनट्स बुक खंगाले गए और संतुष्टि पाने के बाद एसडीओ ने उन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं दिया। हालांकि महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों की टीम पूरी तरह से जो हल्का निष्कासन रद्द कराने को लेकर जुगत लगाती रही और बाद में सरदार गोविंद सिंह लोंगोवाल को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की परंतु वह भी बेकार साबित हुए।
कमेटी घोषित होने के बाद सभी गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के दरबार में गए और मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More