घटना जमशेदपुर की है, जहां बाइक चालकों को मास्क या हेलमेट ना पहनने पर बेरहमी से पीटा जा रहा था। जो वीडियो में अच्छे तरह से देखा जा सकता है। अगर इस तरह के घटनाएं रोजाना सामने आती रही तो समाज में माहौल बिगड़ेगा। वीडियो को पूर्व विधयाक कुणाल षडंगी ने ट्वीट के माध्यम से जमशेदपुर पुलिस को सूचना दी और इस तरह की हरकत करने वाले पुलिस कर्मियों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की। कुणाल ने कहा की हां हेलमेट पहनना अनिवार्य है, ना पहनना नियम का उल्लंघन है। तो इसके लिए नियम के अनुसार सजा होनी चाहिए और चुन चुन कर नहीं सबके लिए होनी चाहिए लेकिन इस तरह की शारीरिक दंड की सजा समझ से परे है। फिर जमशेदपुर पुलिस ने कुणाल षंडगी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया है ।।
Comments are closed.