RAIL NEWS –टाटा से झाड़सुुगोड़ा के बीच 130 की स्पीड से जल्द दौड़ेगी ट्रेन

299
AD POST

झारसुगोडा –टाटानगर-हावड़ा रेललाईन पर जल्द ही ट्रेनो की रफ्तार बढ जाएगी। इस रेल खंड में अब ट्रेनो का परिचालन 130 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन ने तैयारी कर ली है।उक्त जानकारी चक्रकघरपुर रेल डिवीजन के डी आर एम विजय कुमार साहू ने पत्रकारो को दी। वे टाटानगर के दौरे में थे।
वी ओ – टाटानगर स्टेशन के दौरे के बाद चक्रघरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत प़ड़ने वाले स्टेशनो के विकास के बारे में जानकारी देते हुए डी आर एम विजय कुमार साहू ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन में आसनबानी से टाटानगर होते हुए राउलकेला तक 130 किलोमीटर की स्पीड में गाड़ियो का परिचालन शुरु हो चुका है। लेकिन राउलकेला से झारसूगोड़ा के बीच पटरियो की दुरस्त किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक दो जगहो पर एन आई कार्य चल रहा है। जिसे जल्द पुरा कर लिया जाएगा। यह कार्य पुरा होते ही इस रेल खंड में टाटानगर से झाड़सुगोड़ा तक गाड़ियो का संचालन 130 प्रतिकिलोमीटर से की जाएगी। उन्होने बताया कि जिससे यात्रियो के समय मे बचत होगी। और इसको लेकर कुछ गाड़ियो के समय मे आंशिक परिवर्तन भी किया जाएगा। वही टाटा- बादामपहाड़ रेल लाईन का इलेक्ट्रीक फिकेशन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही इस रेलखंड में यात्री ट्रेनो के साथ साथ माल -गाड़ियो का परिचालन इलेक्ट्रीक इंजन के सहारे किया जाएगा। इलेक्ट्रीक इंजन के चलने से समय की बचत होगी। उन्होने कहा कि टाटा- बदामपहाड़ रेलखंड के बीच पड़ने वाले हल्दीपोखर स्टेशन में गुडशेड बनाया जा रहा है। जिसमें एक दो माह के अंदर काम शुरु कर दिया जाएगा। जिससे झारखंड के साथ साथ ओड़िसा के व्यापारियो को लाभ मिलेगा।

AD POST

टाटा में 130 की स्पीड से दौड़ने लगी मुंबई मेल

दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाने लगा है। अभी टाटानगर से बाद खड़गपुर व हावड़ा तक मुंबई मेल 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही हैं। जबकि दुरंतो व अन्य ट्रेनें 110 किमी की स्पीड से चलती हैं। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत होगी क्योंकि आवागमन में समय कम लगेगा। वहीं रेलवे की ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना के तहत रेलवे बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर 28 को झाड़सुगुड़ा में थर्ड लाइन की जांच करेंगे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More